





डी.एन.एस. क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान भारतीय रिजर्व बैंक के कृषि ऋण विभाग द्वारा वर्ष 1954-55 में स्थापित, डीएनएस क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना भारत के 20 आवासीय सहकारी प्रबंध संस्थानों में से एक है, जिसका संचालन राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण परिषद (एनसीसीटी), नई दिल्ली द्वारा किया जाता है और यह भारत सरकार के सहकारिता मंत्रालय द्वारा 100% वित्तपोषित और संवर्धित है। अक्टूबर 1997 में संस्थान को क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान के रूप में पदोन्नत किया गया, जिससे इसकी गतिविधियों को और अधिक व्यापक बनाया जा सके। एनसीसीटी, नई दिल्ली राज्य के सहकारिता विभाग/सहकारी संस्थाओं और अन्य संबद्ध संस्थाओं के कर्मियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की समग्र योजना, निगरानी और कार्यान्वयन के लिए एक केंद्रीय एजेंसी है, जिसका ध्यान सहकारी कर्मियों की व्यावसायिक आवश्यकताओं पर केंद्रित है।
डी.एन.एस. क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना के परिसर में नवनिर्मित छात्रावास भवन का उद्घाटन माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 30.03.2025 को किया जा रहा है। नये छात्रावास भवन की सुविधाओं एवं इसकी आवश्यकता के बारे में संस्थान के निदेशक डॉ. के. पी. रंजन ने विस्तृत रुप में साझा किया है ।
घटनाक्रम
- संस्थान पर दिनांक 20.01.2025 को माननीय मंत्री, डॉ. प्रेम कुमार, सहकारिता विभाग, बिहार सरकार, ने "सहकारी चौपाल" कार्यक्रम में भाग लिया | इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. के. पी. रंजन एवं कार्यालय निबन्धक, सहयोग समितियाँ, बिहार, पटना के विभागीय पदाधिकारी एवं २०० से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया
-
नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष एवं नवनिबंधित बहुउद्देशीय दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम. मुख्य अथिति : डॉ प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारीता, बिहार सरकार
आयोजन की तिथि - 25.12.2024
सूचना
समाचार
- डी.एन.एस. क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना के परिसर में नवनिर्मित छात्रावास भवन का उद्घाटन माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी के कर कमलों द्वारा दिनांक 30.03.2025 को किया जा रहा है। नये छात्रावास भवन की सुविधाओं एवं इसकी आवश्यकता के बारे में संस्थान के निदेशक डॉ. के. पी. रंजन ने विस्तृत रुप में साझा किया है ।
- पैक्सों में व्यावसायिक विविधीकरण एक दिवसीय कार्यशाला "सहकारी चौपाल" एवं LED प्रचार वाहन का शुभारंभ ।
“एक अग्रणी संस्थान बनने के लिए जो शिक्षा और प्रशिक्षण में उत्कृष्टता के लिए पहचाना जाए, व्यक्तियों को उनकी पूर्ण क्षमता प्राप्त करने और एक गतिशील, निरंतर विकसित होने वाली दुनिया में सार्थक योगदान देने के लिए सशक्त बनाए।”
“हमारा मिशन उच्च गुणवत्ता वाली, उद्योग-संबंधित शिक्षा और प्रशिक्षण प्रदान करना है, जो नवीन शिक्षण विधियों, अत्याधुनिक संसाधनों और शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोण पर आधारित हो। हमारा उद्देश्य प्रतिभा को निखारना, समालोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना और सीखने के प्रति आजीवन जुनून विकसित करना है, ताकि व्यक्तियों को उनके करियर और समुदायों में सफलता के लिए तैयार किया जा सके।”
हमारे संस्थान ने सहकारी प्रशिक्षण के लिए एक अग्रणी केंद्र के रूप में एक प्रतिष्ठित प्रतिष्ठा अर्जित की है, जो अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ के बीच गर्व से खड़ा है। उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, हम सहकारी और सरकारी विभागों की विविध प्रशिक्षण आवश्यकताओं को पूरा करते हैं, ऐसे कार्यक्रम पेश करते हैं जो गुणवत्ता-संचालित निर्देश को अत्याधुनिक शोध के साथ मिलाते हैं। बहुआयामी आवश्यकताओं को संबोधित करके, हमने खुद को ज्ञान को बढ़ावा देने, कौशल बढ़ाने और सहकारी क्षेत्र में प्रभावशाली विकास को आगे बढ़ाने में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में स्थापित किया है।